UP सरकार ने मथुरा वृंदावन को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला किया है. बता दे की श्रीकृष्ण जन्मस्थल के 10KM के दायरे को तीर्थस्थल घोषित किया गया है. और इस क्षेत्र में आने वाले 22 नगर निगम वार्ड के क्षेत्रों में अब से शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा.आपको बता दे की CM योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में Krishna Janmashtami
पर इशारा भी किया था. CM योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में यह कहा था कि इस स्थल को तीर्थस्थल घोषित (Holy pilgrimage) किया जाना चाहिए तथा यहां शराब और मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए. और इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अधिकारियों से इस संबंध में वे प्रस्ताव मांगेंगे.
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मैं खुद प्रशासन से यह कहूंगा कि इसके लिए एक योजना बना कर प्रस्ताव पेश करें. और इस पर काम किया जाएगा. और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा साथ ही सभी का व्यवस्थित तौर पर पुर्नवास होगा. CM योगी ने साफ तौर पर यह कहा था कि जिन भी लोगों के व्यवसाय पर इससे फैसले से फर्क पड़ेगा है उन्हें दूसरी जगहों में काम दिया जाएगा और उन्हें इस क्षेत्र से हटाया जाएगा.
Leave a Comment