हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कोविड-19 के 12 और नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 58 हो गई है। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने की पुष्टि की है। और प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 164 मामले सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम तक रिकॉर्ड 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। और इनमें सबसे अधिकतर हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 संक्रमित निकले थे। हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 164 पहुंच गई है, जिनमें 102 सक्रिय हैं और 59 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूज़ सोर्स : amarujala
Leave a Comment