हिमाचल प्रदेश में 169 सड़कें बंद, आज भी भारी बारिश की चेतावनी
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश में 169 सड़कें बंद, आज भी भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में 169 सड़कें बंद, आज भी भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते 169 सड़कें रहीं बंद । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कई सड़कें अवरुद्ध रहीं। राष्ट्रीय उच्चमार्ग -70 जालंधर-धर्मपुर वाया मंडी 7  घंटे बंद रहा। और सबसे अधिक बंद सड़कें मंडी जोन में रहीं। यहां पर 134 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन में 13, कांगड़ा में 8 और हमीरपुर जोन में 10  सड़कें बंद रहीं।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी इलाकों समेत शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, सिरमौर और चंबा में शनिवार को भारी बारिश होगी। और इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!