हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 70वें गणतंत्र दिवस के समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने फहराया तिरंगा और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस 70वें गणतंत्र दिवस के समारोह मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने रिज मैदान पर पुष्पओ की वर्षा की। हेलीकाप्टर ने कम से कम 25 किलो फूल परेड के दौरान बरसाए।
70वें गणतंत्र दिवस परेड में सैनिक एबम अर्धसैनिक बलों, पुलिस होम गार्डस फायर सर्विस के साथ छात्रों को मिलाकर कुल 27 टुकड़ियों ने भाग लिया। साथ ही देश भक्ति के गीतों की धुनों पर सभी टुकड़ियां रिज मैदान पहुंचीं। परेड देखने के लिए अधिक सख्या में लोग रिज और माल रोड पर पर्यटकों की भीड़ जुटी।
Leave a Comment