हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में एक छात्र ने 7 संदिग्ध को बस में देखा। छात्र ने सफर के दौरान इन 7 संदिग्धो की सूचना धर्मशाला थाने में दी। छात्रा का कहना है पठानकोट से धर्मशाला आ रही बस में जिसमे बह सफर कर रहा था उसी बस में यह सब भी सबार थे।
छात्र ने पुलिस को बताया शुक्रवार जब बह शाहपुर से एचआरटीसी बस में बैठा तो बस की लास्ट सीट पर 7 संदिग्ध लोग बैठे थे। तो बाह जाकर उनके साथ बेठ गया और अपने काम से गगल में उतर गया।
छात्र के व्हाट्सअप पर उसके दोस्तों ने मैसेज भेजा था, जिसमे दिल्ली में 7 आतंकवादियों के ग्रुप की एंट्री का वीडियो और फोटो थी। छात्र का कहना है के इन 7 संदिग्धो में से एक का चेहरा व्हाट्सएप में भेजे गए फोटो से मिलता है।
काँगड़ा जिले के एसपी संतोष पटियाल ने बताया के छात्र ने जो बताया उससे गंभीरता से लेते हुए पुलिस हो अलर्ट कर दिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है।