एक बार फिर नुरपुर के मलकवाल के पास ठेहड़ गाब में स्कुल बस हादसे की खबर आ रही है। यह हादसा सुबह 7 :45 और 8 बजे के बिच में हुआ हालाँकि जान माल का कोई जायदा नुकसान नहीं हुआ है । बच्चो को स्कूल लये जा रही RPS (Rose Public School Suliali ) अचानक पलट गई।अच्छी बात यह की हादसे में जायदा नुक़साम नहीं हुआ है। कुछ बच्चो को हलकी फुलकी चोटे आई है, उनको नूरपुर सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया। परन्तु इस हादसे से बच्चे काफ़ी डरे हुए है।
सोचने की बात यह
आखिर इसी रोड़ पर बार बार यह हादसे क्यों हो रहे है , सड़क में कमी है ,या बसों को चलाने वालों में कमी है , आखिर इसका शिकार स्कूल बसें ही क्यों हो रही है। कहीं बच्चो को स्कूल समय पर पहुचना, इनमें से कौनसा कारण हो सकता है? जिससे बार बार यह हादसे हो रहे है।