नादौन के बस स्टैंड पर तैनात पुलिस कांस्टेबल केसर चंद ने दो व्यक्तियों के चलान काटे जो सार्बजनिक स्थल पर धूम्रपान कर रहे थे। आश्च्र्य यह है की दोनों हे व्यक्ति पुलिस में कार्यरत है। पुलिस कांस्टेबल केसर चंद ने इनके चलान काट कर एक सामान कानून की मिसाल कायम की है। लोग और सभी पुलिस अधिकारी कांस्टेबल केसर चंद की काफी प्रशंसा कर रहे है।
हमीरपुर के एस. पी. रमन कुमार मीणा ने कहा कांस्टेबल केसर चंद का उठाया कदम काफी प्रशंसा लाइक है। उन्होंने साबित कर दिया के कानून की नजर में सभी एक सामान है। आज देश को केसर चंद जैसे ईमानदार कर्मचारियों की जरूरत है।