हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ के मानपुरा क्वारंटीन सेंटर में पांच लोग Corona virus से संक्रमित पाए गए हैं। जिला सोलन में 10 अप्रैल के बाद पहली बार इतनी संख्या में मामले सामने आए हैं।
हिमाचल प्रदेश में अभी तक 115 मामले संक्रमण के आ चुके हैं, और जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है और 56 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बीते दिन बुधवार को हिमाचल प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 18 पॉजिटिव मामले आए थे। और इनमें 13 कांगड़ा जिले के, चार मंडी के और कुल्लू जिले में भी एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है।