सड़क पर पड़ा मिला लगभग पौने दो लाख रूपए की कीमत का एक सोने का मंगलसूत्र लौटाकर एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस ईमानदारी की मिसाल पेश करने बाले यह युवक बोध राज ठाकुुर मंडी जिला के नाचन बिधानसभा क्षेत्र के यूथ काग्रेंस के प्रेजीडेंट हैं।
बोधराज ठाकुर अभिलाषी इंजीनियरिंग महाविद्यालय मे बतौर असीस्टेंट प्रोफसर के तोर पर भी कार्यरत हैं। बोधराज ठाकुर गुरूवार को अपनी गाड़ी से गोहर उपमंडल मे अपने पुराने घर शाला जा रहे थे और इसी दौरान बग्गी से करीब पांच किलोमीटर दूर पाधरू के पास उन्हे सड़क पर लगभग पौने दो लाख रूपए की कीमत का एक सोने का मंगलसूत्र मिला। और बोधराज ठाकुर ने इसकी सूचना फेसबुक पर पोस्ट डाली।
तथा कुछ ही घंटो मे यह सूचना मंगलसूत्र खोने बाली हटगढ़ की अर्चना को भी मिल गई। गुरूवार शाम को बोधराज ठाकुर ने मंगलसूत्र अर्चना और उसके पति को सौंप दिया। बोधराज ठाकुर की ईमानदारी की पूरे क्षेत्र मे खूब प्रशंसा हो रही है।
न्यूज़ सोर्स: https://www.divyahimachal.com/2020/07/wah-pone-do-lakhs/