Corona Virus के इस नए Variant Omicron
और यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब South Africa में Omicron Variant मिलने के बाद से अफ्रीकी देशों पर कई देश की यात्रा प्रतिबंध लगा चुके हैं। परन्तु राहत की बात यह है कि भारत में अब तक इस Variant का एक भी मामला नहीं मिला है। और आज की बैठक से एक दिन पहले ही यानी सोमवार को केंद्र ने कहा था कि वह वर्तमान में देश में Omicron Variant के एक भी मामले का पता नहीं चला है। हालांकि, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में दो समूहों की अभी जांच चल रही है।
सोमवार को ही Prime Minister Narendra Modi ने देश के सभी नागरिकों से Corona के इस नए Variant से सतर्क रहने का आग्रह किया था और इस बात पर काफी जोर दिया था कि केंद्र की पहली प्राथमिकता लोगों का बेहतर स्वास्थ्य है। और बता दें कि बीते सप्ताह पहली बार South Africa में Omicron Variant का पता चला था, और इसके बाद WHO ने इस वायरस को चिंताजनक करार दिया था। इसके बाद ही दुनिया भर के देश एक बार दोवारा इसके प्रकोप को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।