A painful accident near Katgaon Panchayat of District Kinnaur, car fell in the river
You are here
Home > Himachal news > जिला किन्नौर की कटगांव पंचायत के पास एक दर्दनाक दुर्घटना, नदी में गिरी कार, पिता-पुत्री की मौत

जिला किन्नौर की कटगांव पंचायत के पास एक दर्दनाक दुर्घटना, नदी में गिरी कार, पिता-पुत्री की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में शनिवार को सुबह एक कार के नदी में गिरने से पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई। बता दे की यह हादसा कटगांव पंचायत के बेई गांव में हुआ, जहां पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 फीट नीचे भावा नदी में जा गिरी। और इस हादसे दर्दनाक में कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है। पुलिस की और से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे के लगभग सूचना मिली कि बेई झरने के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और इसके बाद ग्रामीणों सहित पुलिस व जेएसडब्ल्यू की टीम द्वारा एक सर्च अभियान चलाया गया और दोनों के शव बरामद किए गए। बता दे की मृतकों की पहचान श्याम सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र बालक राम और कामिनी उम्र 21 वर्ष पुत्री श्याम सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी कटगांव भेज दिया है। और पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्न ने घटना की पुष्टि की है। और मामला दर्ज कर पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!