प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला पुलिस ने एक कुल्लू निवासी को 106 ग्राम चस सहित पकड़ा है। पुलिस ने तकसकर को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और बताया जा रहा है कि धर्मशाला में पुलिस ने राम कुमार (47) सुपुत्र प्रेम सिंह निवासी वार्ड नंबर दो बड़ाग्रां थाना मनाली जिला कुल्लू से 106 ग्राम चरस पकड़ी है।
बता दे की पुलिस राम कुमार से पूछताछ कर रही है। और साथ ही पुलिस टीम को शक है कि अारोपित यहां पर कुल्लू मनाली से चरस लाकर बेचता है। कहां से चरस लाता था और कहां पर बेचता था इसकी भी पड़ताल पुलिस की जा रही है। और इन दिनों हिमाचल के जिला कांगड़ा में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन के दिशा निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। और जिसके चलते नशा तस्कर की धरपकड़़ जारी है।
Leave a Comment