चिट्टे के ओवरडोज से हुई हिमाचल प्रदेश में एक युवक की मौत

चिट्टे के ओवरडोजचिट्टे के ओवरडोज

Img. source : news18

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते नशा तस्करी के बाद अब लोगो की जान भी जाने लगी है. यह मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है. यह चिट्टे (Drugs) का ओवरडोज लेने से युबक की मोत हो गई। मृत युबक की लाश बाजार के पर मिली। पुलिस ने मृत युबक की लाश को कब्जे में लेकर medical जांच करवा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना ठियोग के पास गुम्मा बाजार की है। बताया जा रहा रहा है अधिक चिट्टे के ओवरडोज के कारण युबक की मोत हुई है। मृत युबक शिमला के कोटगढ़ इलाके का रहने वाला 21 बर्ष का युबक है।

मृत युबक के पास इंजेक्शन -गोलियां मिली है। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर डॉक्टरों की एक टीम को बुलाया गया है। पुलिस का कहना का कहना है पोस्टमॉर्टम के बाद ही मृत युबक की मोत के कारणों का पता चलेगा।

AddThis Website Tools
Leave a Comment