#Coronavirus से लड़ने के लिए अमेरिका देगा भारत को आर्थिक मदद, मिलेंगे 29 लाख डॉलर
You are here
Home > News > #Coronavirus से लड़ने के लिए अमेरिका देगा भारत को आर्थिक मदद, मिलेंगे 29 लाख डॉलर

#Coronavirus से लड़ने के लिए अमेरिका देगा भारत को आर्थिक मदद, मिलेंगे 29 लाख डॉलर

Coronavirus ने दुनिया भर की इकॉनमी को बुरी तरह बर्बाद कर दिया है. विकसित से लेकर विकासशील हर देश इसकी चपेट में आ रहा है. और यहां तक कि America जैसे आर्थिक मोर्चे पर मजबूत देश में भी इसका हाहाकार मचा है. और अपने देश में पहले ही भारी-भरकम पैकेज का ऐलान कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के दूसरे देशों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. और Coronavirus से लड़ने के लिए अमेरिका ने भारत को 29 लाख डॉलर यानी 21 करोड़ 77 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 64 देशों को मदद

खास बात तो यह है कि अमेरिका ने भारत के अलावा 64 अन्य देशों को 13 अरब रुपये की मदद देने का ऐलान किया. बता दे की ये वो देश हैं जहां Coronavirus तेजी से फैल रहा है. America की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये राशि भारत को लैब सहित और दूसरी मेडिकल सुविधाओं को ठीक करने के लिए दिया गया है. भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!