Delhi

Agricultural Laws की वापसी पर राकेश टिकैत का ऐलान – आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

Rakesh Tikait

आज गुरु नानक जयंती के शूभ मौके पर PM Narendra Modi ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया और तीनों agricultural laws को वापस लेने का एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया. PM Modi ने कहा कि हम अपनी बात किसानों को समझा नहीं पाए. PM Narendra Modi के इस संबोधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने रिएक्शन दिया है.

Rakesh Tikait का ट्वीट

Rakesh Tikait ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब agricultural laws को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.’

राहुल गांधी – अन्याय के खिलाफ जीत मुबारक-

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया, ‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’