Diwali से पहले देश को एक और बड़ा stimulus package मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार आज Finance Minister Nirmala Sitharaman
इस राहत पैकेज में इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस
बता दे की इस नए राहत पैकेज में खास तौर पर तीन मुद्दों पर जायदा फोकस होगा. #1st की रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए. और इसके लिए सरकार प्रॉविडेंड फंड के जरिए 10% सब्सिडी देने का एलान कर सकती है. यानी जो भी नए कर्मचारी होंगे उनके PF का 10% परसेंट हिस्सा सरकार देगी और जो एम्पलॉयर का योगदान होता है और उसमें भी सरकार 10 फीसदी हिस्सा देगी. बता दे की सरकार प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत एक नए रूप में पेश कर सकती
#2nd मुद्दा उन सभी 26th सेक्टर्स पर फोकस होगा जिसका जिक्र केवी कामथ कमेटी के द्वारा किया गया था. और इन्हें इमरजेंसी क्रेडिट का प्रावधान किया जा सकता है. और इसके अलावा भिन-भिन सेक्टर के लिए अलग-अलग राहत के प्रावधान भी किए जा सकते हैं.
न्यूज़ सोर्स: zeenews