हिमाचल प्रदेश में BJP के एक और नेता Pawan Gupta ने दिया इस्तीफा
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश में BJP के एक और नेता Pawan Gupta ने दिया इस्तीफा – 6 महीने से प्रताड़ित हो रहा हूं

हिमाचल प्रदेश में BJP के एक और नेता Pawan Gupta ने दिया इस्तीफा – 6 महीने से प्रताड़ित हो रहा हूं

हिमाचल प्रदेश B J P

के उपाध्यक्ष के बाद अब एक और पार्टी नेता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. बता दे की जिला सोलन B J P के अध्‍यक्ष रहे और जिला सिरमौर के प्रभारी एवं State Executive Committee Member Pawan Gupta ने पार्टी से ही त्‍याग पत्र दे दिया है.

PAWAN GUPTA

आपको बता दे की उन्‍होंने छह माह से पार्टी में लगातार प्रताड़ि‍त किए जाने का आरोप लगाया. Pawan Gupta ने Social Media पर चंद लाइनें लिखकर अपना दर्द बयान किया है और इस्तीफे की जानकारी दी. Pawan Gupta ने Party State President Suresh Kashyap को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है. और इसके अलावा इस्‍तीफे के कारण को लेकर भी एक अलग से पत्र लिखा है. और बताया जा रहा है कि Pawan Gupta की पार्टी में किसी भी स्तर पर सुनवाई न होने के चलते उन्‍होंने अपना इस्तीफा दिया है. वह जिला सोलन के BJP President, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष व बघाट बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!