South Africa
से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां एक नवजात बच्ची के माता-पिता उस बख्त हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि बच्ची दिखने में साठ वर्ष की बुढ़िया जैसी दिख रही है। और इतना ही नहीं नवजात बच्ची को देखकर उसके घर के कई लोग डर गए। परन्तु जब उनको पता चला कि उनकी बच्ची एक बीमारी से ग्रसित तो वे बच्ची को डॉक्टरों के पास ले गए।
आपको बता दे की यह घटना दक्षिण अफ्रीका के एक शहर की है। मिरर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट केअनुसार, यहां यह घटना ईस्टर्न केप के एक छोटे से टाउन में बीती 30 अगस्त को एक 20 वर्ष की महिला ने घर पर ही एक दाई की मदद से इस बच्ची को जन्म दिया। परन्तु जैसे ही बच्ची पैदा हुई, उस को देखकर मां और दाई दोनों ही डर गए। बच्ची के हाथ अजीब और उसकी पूरी चमड़ी में रिंकल्स थे।
और जब घर के अन्य लोगो ने बच्ची को देखा तो वे सब भी हैरान रह गए। और उन्होंने तुरंत बच्ची और मां दोनों अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पता चला कि उसकी बेटी को एक बीमारी से ग्रषित है जिसे प्रिजोरिया कहते हैं। इससे पीड़ित शख्स की उम्र कई गुना अधिक दिखने लगती है।
Leave a Comment