16 दिन बंद रहेंगे बैंक दिसंबर में - बैंक जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
You are here
Home > Delhi > 16 दिन बंद रहेंगे बैंक दिसंबर में – बैंक जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

16 दिन बंद रहेंगे बैंक दिसंबर में – बैंक जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in December 2021:

बता दे की वर्ष का यह आखिरी महीना यानी December 2021 आज से शुरू हो गया है. यदि आप इस महीने यानि December में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले RBI की और से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट अवस्य देख लें. आपको बता दें कि इस महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक .

December में 16 दिन रहेंगे बैंक बंद

दिसंबर २०२१ में 16 दिन बैंक बंद (Bank Holidays December ) रहेंगे, और जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. और इनमें कुछ छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दे की इस महीने में Christmas का त्योहार आता है, और जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है.परन्तु, हर जगह Bank 16 दिन तक बंद नहीं रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, विशेष स्थान पर ही Bank बंद रहेंगे

RBI की और से हुई जारी लिस्ट

RBI की गाइडलाइंस केमुताबिक , रविवार के अलावा महीने के 2nd व 4th शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. और यहां RBI की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन और किस राज्य में ही बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. और इसके आधार पर आप सभी अपने बैंक से जुड़े काम-काज जल्द से जल्द निपटा लें ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत न आए.

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां 

3 दिसंबर2021  – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर2021  – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर2021 – शनिवार (महीने का 2nd शनिवार)
12 दिसंबर2021 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 दिसंबर2021 – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर2021 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर2021 – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर2021 – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर2021 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर2021 – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर2021 – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर2021 – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!