MLC election के लिए Bharatiya Janata Party ने जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट
You are here
Home > Uttar Pradesh > आजमगढ़ में चला बड़ा दांव : MLC चुनाव के लिए Bharatiya Janata Party ने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

आजमगढ़ में चला बड़ा दांव : MLC चुनाव के लिए Bharatiya Janata Party ने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए Bharatiya Janata Party ने शनिवार को 30 MLC प्रत्याशियों की सूची जारी  है. BJP ने अपनी सूची में Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत को मैदान में उतारा है. इसके अलावा MLC ने रायबरेली से स्थानीय प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

विधानसभा चुनाव में अरुण कांत को BJP ने टिकट नहीं दिया था. और ऐसे में फूलपुर पवई से विधायक रहे अरुण कांत यादव को MLC प्रत्याशी कर उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की है. यहां उनका मुकाबला Samajwadi Party के पूर्व MLC राकेश यादव उर्फ गुड्डू से होगा.

MLC election के पहले चरण में 21 मार्च तक इन 30 प्रत्याशियों का नामांकन होना है.

विधान परिषद के लिए निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है और दो साल पर इसके लिए चुनाव होता है. यूपी के विधान परिषद में कुल 100 सदस्य हैं, जिनमें बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा चाहिए. यहां 48 सीटों के साथ सपा बहुमत में है, जबकि बीजेपी के पास 36 सदस्य हैं.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!