19 लाख BPL Card तथा APL Card धारकों को बड़ी राहत, CM Jai Ram Thakur ने की ये घोषणा

हिमाचल प्रदेश में करीब 19 लाख गरीबी रेखा से नीचे BPL

Card

  तथा गरीबी रेखा से ऊपर APL Card धारकों को जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ी राहत दी है। BPL Card धारकों को अब एक उचित मूल्य की दुकानों राशन डिपो में पहले के मुकाबले अब रिफाइंड तथा सरसों का तेल 10 से 20 व Card वालों को 5 से 10 फीसदी सस्ता मिलेगा। आपको बता दे की सरसों के तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए लोग काफी समय से सरकार से राहत देने की मांग कर रहे थे।

CM Jai Ram Thakur ने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए जल्द जेसीसी का आयोजन करने के भी संकेत दिए है । और उन्होंने कहा कि सरकार ने गत दिनों अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ को मान्यता दी है। हिमाचल प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मी अनुबंध काल तीन से दो साल करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर भी हजारों कर्मचारी संघर्षरत हैं। CM Jai Ram Thakur ने कहा प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक नहीं है,  और फिर भी कर्मचारियों व पेंशनरों की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। जेसीसी में अनुबंध काल कम करने व पेंशन को लेकर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़े : पिता-पुत्री समेत तीन की मौत – चौपाल में दो सड़क हादसे

Leave a Comment