Himachal Pradesh
भाजपा ने कांग्रेस की तरह टिकट आवंटन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया हो, लेकिन यह बात साफ कर दी है कि राज्य में भाजपा परिवारवाद से कोई समझौता नहीं करेगी। यानी, एक परिवार के दूसरे नेता को किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जाएगा। और न ही नेता पुत्रों या उनके रिश्तेदारों को ही टिकट दिए जाएंगे। हालांकि, जहां तक 70 पार उम्र के नेताओं की बात है तो इस संबंध में भाजपा ढील दे सकती है। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश के दो मंत्रियों के टिकट कटने पर संकट टल सकता है। इसके लिए भाजपा नेताओं के जिताऊ होने के फार्मूले को भी दृष्टिगत रखा जाएगा।
Leave a Comment