Himachal news

Kandaghat: सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल – एक-दूसरे से टकरा गई 16 गाडिय़ां

kandaghat

Kandaghat: नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार उस समय NH-5 आधे घंटे के लिए बंद हो गया, शिमला से सोलन की तरह जा रहे एक ट्रक जो सेब से लदा हुआ था अचानक से ब्रेक फेल हो गई। जिससे ट्रक के आगे चल रही गाडिय़ों से टकरा गया। और इसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूरी तरह से बंद हो गया।

बता दे की ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के दौरान एक वाहन चालक को हल्की चोटें आई है, और जिसे कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के उपरांत छुट्टी दे दी गई । आपको बता दे की यह यह घटना शनिवार सुबह पौने दस बजे हुई। इस को मार्ग बंद देखते हुए SDM कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा सभी वाहनों को मौके से हटाया गया। तथा वहीं थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल ने बताया कि बंद मार्ग को वाहनो की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और जिस की भी गलती इसमें पाई जाएगी उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।