दिल्ली में Low-floor bus खरीद मामले में जांच करेगी CBI - जानिए क्या है मामला
You are here
Home > Delhi > दिल्ली में लो फ्लोर बस खरीद मामले में जांच करेगी CBI – जानिए क्या है मामला

दिल्ली में लो फ्लोर बस खरीद मामले में जांच करेगी CBI – जानिए क्या है मामला

दिल्ली में 1000 Low-floor bus खरीद मामले में गृह मंत्रालय ने CBI

को जांच के आदेश दिए हैं. बता दे की इस मामले में सबसे पहले BJP MLA Vijender Gupta ने LG से शिकायत की थी. और LG हाउस ने इस मामले को गृह मंत्रालय में भेज दिया था. आपको बता दे की अब गृह मंत्रालय ने इसकी जांच CBI से करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली में लगभग 1000 Low-floor बसों की खरीद में गड़बड़ियों के मामले में CBI जांच करेगी. इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को जानकारी दी है.

BJP MLA Vijender Gupta ने मामले में CBI जांच की घोषणा के बाद बयान दिया है. और उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री Kailash Gahlot को तुरंत बर्खास्त करने के साथ गिरफ्तार किया जाना चाहिए. Kejriwal सरकार ने 5000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले को दबाने और रफादफा करने का भरसक प्रयास किया. और बस खरीद घोटाले में Aam Aadmi Party ने चुप्पी क्यों साध ली?

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!