राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार का निर्देश: प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए
You are here
Home > Delhi > राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार का निर्देश: प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार का निर्देश: प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए

#Coronavirus के बढ़ते संक्रमण के बीच #Lockdown में मजदूरों का पलायन जारी है. हजारों की संख्या में मजदूर भूखे-प्यासे अपने गांव जा रहे हैं. और इसी बीच, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे प्रवासी मजदूरों को भोजन, कपड़े और दवा का इंतजाम करें. और गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार आज दोपहर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

और उन्होंने बताया, ” की सभी राज्य आपदा फंड का इस्तेमाल कर मजदूरों को सभी सुविधाएं देने के लिए करें. और प्रवासी मजदूरों की समस्या पर राज्य सरकार , केंद्र सरकार के नोडल अधिकारियों के संपर्क में है.”

और इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह कहा, “सरकार का लक्ष्य #Coronavirus को फैलने से रोकना है. A.M.S. में राष्ट्रीय कंसल्टिंग सेंटर खोला गया. और गंभीर बीमारी वाले मरीज को CGHS में एक साथ तीन महीने की दवा मिलेगी.”

और इस मौके पर आईसीएमआर के डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने बताया, “#Coronavirus को लेकर अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है, और जिसका इंसानों पर परीक्षण हो सके. आपको बता दे की 400 लोग प्राइवेट लैब में अब तक कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.”

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!