चम्बा में एक निजी बस बड़े हादसे की शिकार होते होते बची। जानकारों का कहना है की जुक्यानी के पास बरसात के मौसमं में लैंड स्लाइड के कारण यह रास्ता खराब है। जिस कारण यहाँ से यातायात को बड़ी साबधानी से गुजरना पड़ता है। जब ये बस यहाँ से गुजर रही थी तो बस का पिछले पहिया मिटी में धस गया। जिसके कारण बस हवा में लटक गई। परन्तु बस चालक की साबधानी से बस में सबार 30 लोगो की जान बच गई।
कई बार भिभाग की गलतियों से बड़े बड़े हादसे हो जाते है , जैसे आज ये हादसा होते होते बचा।