Punjab: unemployed ईटीटी टेट पास शिक्षक Param Fazilka
और aman fazilka भी 52वें दिन भी पानी की टंकी पर डटे रहे, परन्तु Punjab government unemployed teachers की मांगों को मानने के बजाय हर बार उनकी मांगों को हमेशा अनसुना करती रही। गौरतलब है कि CM चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को जब मानसा पहुंचे तो अपने हक की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे unemployed teachers को CM के कहने पर DSP Gurmeet Singh ने बुरी तरह पीटा और थाने ले गए। बता दे की ईटीटी टेट पास शिक्षक आज देसूमाजरा में टैंक के पास जमा हुए और Punjab government के खिलाफ नारे लगाते हुए निझर चौक तक मार्च किया। जहां बेunemployed teachers द्वारा
CM Charanjit Singh Channi के पुतले को फूंका।
बेरोजगार ईटीटी टेट पास यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कंबोज, गुरप्रीत कंबोज फाजिल्का, सुरिंदर लवप्रीत बठिंडा, हरीश कुमार, लाडी मानसा, बलविंदर काका और सोनिया नाभा ने कहा कि अगर Congress government ने unemployed teacher की मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जवाब देना होगा। और 2022 के विधानसभा चुनाव में बेरोजगार शिक्षक Congress governmen के खिलाफ प्रचार करेंगे। और इस अवसर पर अमन नाभा, राजिंदर संगरूर, बलविंदर फिरोजपुर, रविंदर फाजिल्का, तरुण सिरसा, अक्षय थिंड, आर्मिंदर जोनी, गुरप्रीत आदि उपस्थित रहे।