Himachal news

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता Abhay Dubey ने कहा- हिमाचल से देश को जीत का संदेश देगी कांग्रेस

Himachal Hindi News

Himachal Pradesh: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश से पूरे देश में कांग्रेस की जीत का संदेश जाएगा। और इसका आभास भाजपा को हाल ही में हुए उपचुनाव में हो चुका है। बता दे की उपचुनाव में महंगाई पर प्रदेश के लोगों ने बड़ी चोट की थी इसके बाद केंद्र सरकार को अपने लिए फैसले वापस लेने पड़े थे। बता दे की Abhay Dubey सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

और इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली संशोधन विधेयक पारित होने के बाद विद्युत क्षेत्र में निजी कंपनियों का दखल काफी बढ़ जाएगा। इससे न केवल बिजली महंगी होगी, बल्कि कर्मचारियों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बड़ी तैयारी चल रही हैं। और हिमाचल के लोग इस बार कांग्रेस का साथ देंगे और पार्टी को बड़ी जीत आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगी।

यह भी पढ़े: जिला हमीरपुर से छह लोगों ने मांगी कांग्रेस की टिकट, आवेदन करने वालों में पूर्व विधायक अनिता-कुलदीप शामिल