पंजाब के CM Captain Amarinder Singh का बड़ा बयान – अभी लॉकडाउन हटाना ठीक नहीं

CM Captain Amarinder Singh का बड़ा बयान अभी हम सिर्फ किसानों को लॉकडाउन में छूट देंगे, क्योंकि इस बार अच्छी फसल हुई है. और अभी लॉकडाउन को हटाना सही नहीं होगा.

corona virus के संकट से वैसे तो पूरा देश ही परेशान है, परन्तु पंजाब में मुश्किलें अधिक बढ़ सकती हैं. बता दे की पंजाब में अभी तक सिर्फ 2877 लोगों का सैंपल इकट्ठा किया गया है. और खुद CM Captain Amarinder Singh यह मान रहे हैं कि यह आंकड़ा काफी कम है. और उनकी दलील है कि अभी तीन जगह टेस्ट हो रहा है. तथा और तीन जगह के लिए परमिशन मांगी गई है.

शुक्रवार को सीएम CM Captain Amarinder Singh ने कहा कि हम सिर्फ किसानों को ही लॉकडाउन में छूट देंगे, क्योंकि इस बार की फसल बहुत अच्छी हुई है. corona के कारण आंकड़े भयावह हैं. और चीजें अच्छी नहीं हैं तथा लोगों को सुरक्षित रखना हमारा पहला कर्तव्य है. और हम दोपहर में कैबिनेट में फैसला करेंगे कि लॉकडाउन के संबंध में हम क्या करने जा रहे हैं. और अभी लॉकडाउन हटाना सही नहीं होगा.

source: https://aajtak.intoday.in/story/corona-virus-punjab-cm-amarinder-singh-covid-19-test-lockdown-farmers-1-1179504.html

Leave a Comment