कोटा में फसे बच्चो की वापसी के बाद अब देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हिमाचलियों को भी लाने की तयारी शुरू कर दी है। सरकार के निर्देश पर पहले चरण में दिल्ली और चंडीगढ़ से लौटने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। और सरकार के सूत्रों के अनुसार अभी तक चंडीगढ़, दिल्ली और शिमला में बनाए गए हेल्प डेस्क पर करीब 5 हजार लोगों ने परेशानी दर्ज कराई है। सरकार ने अभी तक इनकी मदद जहां है, और वहीं करने की कोशिश कर रही थी, परन्तु अन्य राज्यों द्वारा अपने नागरिकों को प्रदेश में लाने की कवायद के बाद अब जयराम सरकार यह कदम उठाने जा रही है।
संपर्क करने वाले लोगों में से उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो घर आना चाहते हैं। और ऐसे में लोगों को कहां से कहां जाना है, पहले इसकी मैपिंग होगी और अंत में उन्हें हिमाचल की सीमा पर लाकर क्वारंटीन किया जाएगा। उधर सरकार की ओर से निर्देश के बाद उपायुक्तों ने भी ई पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। और ये पास अभी मृत्यु, शादी या फिर कृषि-बागवानी कार्य के लिए आवेदन करने पर ही अनुमति मिलेगी। इस संबंध में ई पास वेब पोर्टल पर संबंधित जिले के डीसी के पास आवेदन करना होगा।
न्यूज़ सोर्स: amarujala.com
Leave a Comment