देहरादून. कोरोना संकट के बिच बारिश ने काफी केहर ढाह रखा है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से चुक्कुवाला इलाके में एक इमारत गिरने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की पूरी टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. और वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है. और बताया जा रहा है कि मलबे में दो परिवार और भी दबे हैं जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं. बचाव कार्य में जुटी टीम ने सुबह चार बजे एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मलबे से निकाला था जिसमें महिला की मौत हो जाने की ख़बर आ रही है.
#UPDATE NDRF team rushed to building collapse site at Chhukhuwala, Dehradun & did search & rescue operation with local SDRF. 3 rescued alive and 3 dead bodies retrieved. Operation on: Satya Pradhan, Director General of NDRF (National Disaster Response Force). #Uttarakhand https://t.co/cM8AqvVYYX pic.twitter.com/u4VAMsRPnj
— ANI (@ANI) July 15, 2020
Uttarakhand: 3 injured people rescued and others feared trapped after a building collapsed in Chukkuwala area of Dehradun. State Disaster Response Force (SDRF) team present at the spot; rescue operation underway. Injured have been sent to hospital. pic.twitter.com/Sda6IceQfV
— ANI (@ANI) July 15, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव टीम ने अब तक 3 लोगों को सही सलामत निकाल लिया है और वहीं 3 लोगों के शव भी मलबे से निकाले गए हैं. बता दें कि बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण चुक्कुवाला की इंद्रा कॉलोनी में एक मकान ढह गया. जिससे 6 लोग मलबे में दब गए.