Lockdown के कारण सूरत में फंसे अनेक प्रवासी मजदूर शुक्रवार की रात सड़कों पर उतर आए. और मजदूरों ने काफी तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बता दे की पुलिस ने लगभग 80 लोगों को हिरासत में लिया है.
और इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया ये सब लोग अपने घर लौटने के लिए इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं और अपना देय भुगतान भी जल्द दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
और पुलिस ने कहा कि यह सूरत के लसगण इलाके में अनेक लोग सड़कों पर उतर आए और ठेलों और वाहनों में आग लगा दी. और उन्होंने मांग की कि उन्हें अपने गृह स्थान जाने की अनुमति दी जाये
अधिकारियों ने कहा कि अब हालात काबू में हैं. और पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन में शामिल 80 प्रवासी कामगारों को हिरासत में लिया है. और उन्होंने कहा कि Lockdown के चलते बेरोजगार हुए कामगार अपने-अपने गांव जाने की इजाजत देने की मांग कर रहे थे.
सोर्स न्यूज़ : https://zeenews.india.com/hindi/india/states/gujarat-surat-migrant-workers-upset-by-lockdown-80-held-for-vandalizing-vehicles/666198
न्यूज़ सोर्स: 61 हजार असंगठित कामगारों के खाते में ऑनलाइन डाले गए दो-दो हजार रुपये