हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में पहाड़ी खिसकने से एक गांव पर गिरा मलबा। जानकारी के मुताबिक चम्बा जिले के कोड़ला गांव में अचानक पहाड़ी खिसक (दरक )गई। और काफी मात्रा में गांव के घरों के ऊपर मालवा घिर गया। परन्तु किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है की लोगो ने पहाड़ी को सरकते हुए देख लिए लिया था।
मालवा घिरने के दौरान ही ग़ाम में अफरा तफरी मच गई , और लोगो से घरो से भाग कर अपनी जान बचाई। मलबा घिरने से उरेई-कोडला का मार्ग क्षतिग्रस्त हो चूका है।
Leave a Comment