इस बरसात के मौसम में लोगो को कई तरह की परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है | आज हम बात करते है #नूरपुर की Millkh Panchyat Chowki ward no 2 की यहाँ एक सड़क के किनारे (Protection Wall) सुरक्षा दीवार को बनाते हुए आज 2 महीने से ऊपर हो गए है, जोकि यह सुरक्षा दीवार को 10 दिन में तैयार होना था परन्तु अभी तक सुरक्षा दीवार का काम पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण अब यह वारिश में और ढह गई है और अब धीरे धीरे सड़क भी ढ़हने लगी है। जिससे यहां के गाम वासियो को काफी दिकत का सामना करना पड़ रहा है|
सनातन हिन्दु वाहिनी हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष कागडा नरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है की इस Protection Wall का Contractor PWD ने एक ठेकेदार को दिया था और इस Protection Wall का काम ठेकेदार को 10 दिन में पूरा करना था, नरेन्द्र शर्मा ने बताया है की अभी तक इस Protection Wall का काम आधा भी नहीं हुआ है और ठेकेदार को Contractor मिले 2 महीने हो गए है परन्तु अभी तक इस Protection Wall का काम नहीं हुआ और न ही अब ठेकेदार इसकी कोई सूद ले रहा है. अगर PWD वाले ऐसे ठेकेदार को Contractor देते रहे तो न सुरक्षा दीवार बनेगी और न सड़के बचेगी