बैज्ञानिको ने खोज निकला एंजाइम - अब सस्ता होगा कैंसर का इलाज
You are here
Home > News > बैज्ञानिको ने खोज निकला एंजाइम – अब सस्ता होगा कैंसर का इलाज

बैज्ञानिको ने खोज निकला एंजाइम – अब सस्ता होगा कैंसर का इलाज

पालमपुर के बिज्ञानिको ने बल्ड कैंसर पीड़ित ब्यक्तिओ के इलाज और खाद निर्माण के लिए खोज निकला एंजाइम। अब देश में कैंसर का इलाज होगा सस्ता। अब वो दिन दिन दूर नहीं जब भारतीयो को बिदेश नहीं जाना पड़ेगा न बिदेशी महगी दवाई पर निर्भर रहना पड़ेगा।

 हिमाचल प्रदेश में हिमालय पर्बत शृंखलाओं में एल -ऐस्पर्जिनैस  नमक एजाइम मिला  है.  यह एजाइम 4500 मीटर ऊंचाई पर  स्थित गलेसिअर पर पाया जाता है। बिज्ञानिको ने 600 तरह के अलग अलग बैक्टीरिया पर परिक्ष्ण करने के बाद एजाइम की सत्यता को खोजा है।

अगर सरकार की मंजूरी के बाद दबा उधोग इस बैक्टीरया का प्रयोग करता है तो कैंसर पीड़ित लोगो को दवा सस्ती प्राप्त होगी।

एजाइम का 70 फिसदी आयात 

भारत में लगभग 70 फिसदी एजाइम का आयात किया जाता है। जिसकी कीमत लगभग करोडो में होती है। इस कारण दबा बनाने में एजाइम का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण कैंसर का इलाज मेहगा हो जाता है।

जानिए क्या होता है एजाइम 

मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले एक तरह के प्रोटीन होते है। जो शरीर में होने वाले किसी भी तरह के केमिकल रिएक्श की प्रक्रिया को तीब्रता से भड़ा देते है। इसी एजाइम के कारण शरीर खुद को बाताबरण के अनुकूल कर लेता है। जब हम कुछ भी आहार  खाते है तो  एंजाइम प्रोटीन की मात्रा भड़ाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाते है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!