आपको बता ही होगा हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। और देवभूमि का अर्थ है देवों देबताओ की भूमि। और यह इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बहुत ही विश्वविख्यात मंदिर और मठ है जिनका अपना ही एक इतिहास है। तो चलिए जानते हैं “हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से एक जिला कुल्लू के प्रसिद्ध मंदिर और मठ” के बारे में
#कुल्लू
1. रघुनाथ मंदिर
रघुनाथ मंदिर कुल्लू मनाली में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो की हिंदू देवता, रघुनाथ जी को समर्पित है। और कहा जाता है मंदिर में प्रतिष्ठापित मूर्ति को अयोध्या, में उत्तर प्रदेश के त्रिनाथ मंदिर से लिया गया है| आपको बता दे की इस मंदिर का निर्माण 1650 ई में किया गया था।
2. जामलू मंदिर
जामलू मंदिर हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मलाना गांव में स्थित है और यह मंदिर जामलू देवता को समर्पित है। आपको बता दे की जामलू देवता जमदिग्न ऋषि को कहा जाता है।
3. बिजली महादेव मंदिर
बिजली महादेव मंदिर कुल्लू से 14 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के तट के किनारे स्थित है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
4. हिडिंबा देवी मंदिर
हिडिंबा देवी मंदिर का निर्माण 1553ई. मैं राजा बहादुर सिंह ने करवाया था। यह मंदिर भीम की पत्नी हिडिंबा देवी को समर्पित है। आपको बता दे की यह मंदिर मनाली के डूंगरी के जंगलों में स्थित है तथा मई के महीने में यहां पर डूंगरी का मेला लगता है।
Leave a Comment