Farmer Leader भानु प्रताप का राकेश टिकैत पर लगाया आरोप- funding के ऊपर काम कर रहे हैं

Indian Farmer’s Union के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह

ने राकेश टिकैत पर बड़ा आरोप लगाया है।  President Bhanu Pratap Singh ने यह कहा कि राकेश टिकैत फंडिंग के ऊपर ही काम करते हैं। बता दे की Rakesh Tikait पर हमला बोलते हुए भानु प्रताप ने यह कहा कि Congress की funding  से ही ये आंदोलन चल रहा है। और कानून वापस ले लिए गए हैं और फिर भी ये बॉर्डर खाली नहीं करेंगे। और ये ऐसे नहीं बलपूर्वक हटेंगे। Farmer leader Bhanu Pratap का राकेश टिकैत पर बड़ा आरोप, कहा- फंडिंग के ऊपर काम कर रहे हैं, ये ऐसे नहीं हटेंगे

आपको बता दें कि PM Modi के all three agricultural laws वापस लेने के बाद भी किसानों का आंदोलन अभी तक जारी हैं। इस पर राकेश टिकैत ने कहा था कि इन three agricultural laws को पहले सरकार संसद में रद्द करे उसके बाद ही आंदोलन के वापस लेने पर फैसला किया जाएगा। Modi government संसद के शीत कालीन सत्र में किसानों से जुड़े three agricultural laws वापस ले चुकी है। और इसके बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है। और राकेश टिकैत ने आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मौत पर जवाब और उनके मुआवजे की भी बात कही है और MSP पर भी गारंटी चाहते हैं

Leave a Comment