उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के फरह क्षेत्र में कोह गांव में बुखार के कारण 7 बच्चों की मोत हो गई है, और जिसमें से एक दुघमुही बच्ची भी शामिल है। बता दे की जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज बताया कि गांव में फैली बीमारी के बारे में पता चलने पर एक चिकित्सकों की टीमें कल वहां भेज दी गई थीं। और साथ ही उन्होंने बताया कि आज CMO रचना गुप्ता के नेतृत्व में जांच के नमूने लेने तथा दवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गई हैं। और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई ढील न बरती जाएगी। और DMऔर SDM की देखरेख में ही बीमार बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
इसी बीच CMO रचना गुप्ता ने बताया कि गांव में सोमवार से ही पांच टीमें कैम्प कर रही हैं। और उनका कहना था कि तीन नमूनो की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। और यह भी बताया कि टीम प्रत्येक घर से कोविड-19, मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। बीमार बच्चों को SN मेडिकल कालेज आगरा भेजा जा रहा है। बता दे की एक सप्ताह के भीतर सात बच्चों मृत्यु होने की भी पुष्टि की और जिसमें से एक बच्ची की आज मृत्यु हुई है।