आधा फीट हिमपात अटल टनल के दोनों छोर पर - मनाली से लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
You are here
Home > Himachal news > आधा फीट हिमपात अटल टनल के दोनों छोर पर – मनाली से लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

आधा फीट हिमपात अटल टनल के दोनों छोर पर – मनाली से लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

का दौर लगातार जारी है। बता दे की अटल टनल के साउथ पोर्टल मनाली की ओर आधा फीट व लाहौल एंड स्पीती की ओर नॉर्थ पोर्टल व कोकसर में भी आधा फीट बर्फ गिरी है। साथ ही केलंग में तीन इंच व जलोड़ी जोत में पांच इंच तक बर्फबारी हुई है। शिमला नारकंडा में 3 सेंटीमीटर और खड़ापत्थर में फाहे गिरे।

कांगड़ा जिला समेत चंबा जिला की भरमौर, डलहौजी, सलूणी और तीसा की पहाडिय़ों पर भी काफी बर्फबारी हुई है। और 6 इंच बर्फबारी के कारण पांगी घाटी का शेष विश्व से संपर्क पूरी तरह कट गया है। तो वहीँ, इस बर्फबारी को देखते हुए लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने लेह जाने वाले वाहनों को सटिंगरी में ही रोक दिया है, और जबकि मनाली से केलंग अटल टनल के रास्ते जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े: BEAUTIFUL PLACES TO VISIT THESE WINTERS IN HIMACHAL PRADESH 

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!