यहां चोरी का अनोखा मामला आया सामने, शातिर खेतों से आलू उखाड़ ले गए
You are here
Home > Himachal news > यहां चोरी का अनोखा मामला आया सामने, शातिर खेतों से आलू उखाड़ ले गए

यहां चोरी का अनोखा मामला आया सामने, शातिर खेतों से आलू उखाड़ ले गए

वैश्विक महामारी Coronavirus से निपटने के लिए सरकारें, प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं जरूरत मंदों को खाद्यान्न मुहैया करवा रही हैं तो वहीं सुलह हलके की पंचायत गरला के गांव हैंजा में चोरी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। बता दे की यहां प्रताप चंद के खेतों से कुछ शातिर आलू उखाड़कर ले गए हैं। हैंजा के किसानों के खेत घर से ढाई से तीन किलोमीटर की दुरी पर हैं। और यहां अधिकतर लोग आलू व प्याज की बिजाई करते हैं। और हैरानी की बात तो यह है कि जब #Coronavirus जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए जहां लोग घरों में ही रहने के लिए मजबूर हैं, तो वहीं इसका फायदा शातिरों ने उठाना शुरू कर दिया है।

आपको बता दे की प्रताप चंद रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कफ्यरू में ढील के कारण खेतों में गए तो उन्होंने देखा की आलुओं के कुछ हिस्से को उखाड़ा गया था। पहले तो उन्होंने जंगली सूअरों पर आशंका जताई परन्तु गंभीरता से जांचने पर पाया कि सुनियोजित तरीके से आलू उखाड़े गए हैं। लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही कैद हैं, ऐसे में खाद्य पदार्थों की चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!