हिमाचल प्रदेश में Corona Virus संक्रमितों का लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है। हिमाचल में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 77 तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में कूल एक्टिव केस 34th हो गए हैं। बता दे की शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए थे तथा एक संक्रमित की मौत हो गई थी, जिसका शनिवार सुबह यानि आज मंडी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। और कल लिए गए सैंपल में से अभी तक 400 की रिपोर्ट आना बाकी है।
Corona Virus से संक्रमित की मौत के बाद सरकार के कोविड अस्पताल भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। और बताया जा रहा है भोटा स्थित अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था ही नहीं थी। और इस कारण मरीज काे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ा था, और वहां पहुंचाने से पहले उसकी मौत हाे गई।
Leave a Comment