हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव 2020-21 - ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर दावेदारों आई बाढ़
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव 2020-21 – ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर दावेदारों आई बाढ़

हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव 2020-21 – ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर दावेदारों आई बाढ़

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव 2020-21

का अभी आधिकारिक ऐलान बाकी है. और बहुत जल्द ही राज्य चुनाव आयोग इसकी घोषणा भी कर देगा, परन्तु उससे पहले ही सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव लड़ने के दावेदारों की मनो बाढ़ ही आ गई हो. या यूं कहें सकते है की कि हर तीसरा शख्स चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर इस समय काफी चर्चा में है. और यहां तक कि लोग अपनी और से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए एक गाइडलाइन्स भी जारी कर रहे हैं, और जिनमें उम्मीदवारों से क्या अपेक्षाएं हैं और क्या योग्यता है, जैसी मांगें रख रहे हैं. कोरोना के चलते सूबे का अधिक युवा वर्ग घर पर है और वह चुनाव लड़ने और सहभागिता में काफी अधिक रुचि दिखा रहा है.

पंचायत चुनाव 2020-21का जल्द होगा ऐलान

हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2,3 दिन में पंचायत चुनाव का ऐलान हो सकता है . सीएम जयराम ठाकुर ने खुद यह संकेत दे चुके हैं. तथा उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर के बाद हिमाचल में कब भी आचार सहिंता लागु हो सकती है . और ऐसे में चुनावों को लेकर सरगर्मियां अधिक जोरों पर है. हिमाचल के 12 जिलों में कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी के रोस्टर जारी हो चुके हैं.

Source: News18

 

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!