हिमाचल प्रदेश में 7 शहरों में बंद होंगे बीस साल बाले पुराने वाहन

देश में दूषित हवा वाले 110 शहरों में हिमाचल प्रदेश के सात शहर भी शामिल है। इन दूषित हवा वाले शहरों के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। इन दूषित हवा वाले शहरों में बीस साल पुराने वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी की गई है।

इसके लिए बोर्ड ने परिवहन विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं। बीस साल पुराने पुराने वाहनों पर रोक और प्रदूषण जांच केंद्रों को सुदृढ़ करके जांच पर सख्ती को कहा गया है। और पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास एबम उद्योग विभाग में भी प्रदूषण को कम करने के लिए एक उचित योजना बनाई जाएगी।

एनजीटी ने हिमाचल प्रदेश के सात शहरों जैसे बद्दी, सुंदरनगर, डमटाल, कालाअंब, परवाणू, नालागढ़ और पांवटा साहिब शहरों को देश के 102 प्रदूषित शहरों को शामिल बताया है । और साथ ही इन सात शहरों की हवा प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम उठाने निर्देश दिया है।

एक्शन प्लान पर काम करने के लिए एक एयर क्वालिटी मानीटरिंग कमेटी बनाने को कहा है । और उद्योग विभाग – फैक्ट्रियों एबम सीमेंट प्लांटों से हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किया जायेगा ।

Leave a Comment