स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले धर्मशाला
Football Ground का काम पूरा कर यहां पर बड़े बड़े स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बता दें कि पहले यह मैदान तपोवन स्थित जोरावर स्टेडियम में बनाना प्रस्तावित था, परन्तु अब स्मार्ट सिटी की ओर से Himachal Pradesh Cricket Association के मैदान के साथ लगती चरान खड्ड के पास वाली जमीन को समतल कर यहीं मैदान बनाया जा रहा है। यह खड्ड के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का काम भी चल रहा है। संवाद
Football Ground में टर्फ ग्रास का होगा उपयोग
Football Ground में Federation International de Football Association के मानकों का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार होने वाले टर्फ ग्रास को इस मैदान में उपयोग किया जाएगा। यह घास पानी को जल्दी सोखता है।
रात को हो सकेगा मैचों का आयोजन
इस मैदान में रात के समय में भी फुटबाल मैचों का आयोजन हो सकेगा। और इसके लिए मैदान में आधुनिक लाइटों की व्यवस्था भी की जाएगी।