स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले धर्मशाला
में प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का Football Ground बनने जा रहा है। चरान स्थित इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम भवन के समीप की जमीन पर Ground का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दे की इसके निर्माण पर स्मार्ट सिटी के तहत 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे और जो मार्च 2023 तक मैदान तैयार हो जाएगा। इस परियोजना को लेकर इसी साल के मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।
Football Ground का काम पूरा कर यहां पर बड़े बड़े स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बता दें कि पहले यह मैदान तपोवन स्थित जोरावर स्टेडियम में बनाना प्रस्तावित था, परन्तु अब स्मार्ट सिटी की ओर से Himachal Pradesh Cricket Association के मैदान के साथ लगती चरान खड्ड के पास वाली जमीन को समतल कर यहीं मैदान बनाया जा रहा है। यह खड्ड के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का काम भी चल रहा है। संवाद
Leave a Comment