हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में बड़ा हादसा हुआ है. बिलासपुर के करोट-जामली के समीप HRTC बस खाई में गिर गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत और 25 लोग घायल हैं.
हालांकि अभी तक घायलों लोगो और मृतको की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है . अधिक अंधेरा होने के कारण बस तक पहुंचने और घायलों को निकालने में काफी परेशान हो रही है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा आज साढ़ सात बजे के करीब हुआ है. HRTC की बस नालागढ़ से जय नगर सोलन जा रही थी. परन्तु जामली के पास यह हादसे का शिकार हो गई.
सूचना मिलते प्रशासनिक अधिकारियों सहित राहत बचाव कर्मियों का दल तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुआ. डीएसपी संजय कुमार ने बताया अधिक अंधेरे के कारण राहत बचाव कर्मियों को घायल यात्रियों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है.
मृतकों और घायलों की संख्या की अभी जायदा जानकारी नहीं है. अंदाजा लगया जा रहा है कि 25 से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल है.
Leave a Comment