Asia Cup: Asia Cup के सुपर-4 राउंड में अपने दूसरे मुकाबले में Team India, Sri Lanka से हारकर अब फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। बता दे की मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 19.5 ओवर में 6 विकेट से मात देते हुए जहां फाइनल के लिए दावा मजबूत कर दिया, तो वहीं टीम इंडिया अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन के सहारे हो गई है। पहले रोहित शर्मा के बल्ले से भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकले। बता दे की उन्होंने 41 गेंद में 72 रनों की पारी खेली। और वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 34 रन बनाए। Sri Lanka के लिए दिलशान मदुशंका ने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 2-2 विकेट दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने लिए।
Team India के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आज के मैच में जमकर बोला। और उन्होंने 41 गेंद पर 72 रन की धमाकेदार पारी खेली। बता दे की टीम इंडिया को दो झटके जल्दी लग गए थे, विराट और केएल राहुल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। और इसके बाद रोहित ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली उनका स्ट्राइक रेट 175.60 का रहा। रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए। और उनके बल्ले से 29 गेंद में 34 रन निकले। रोहित और सूर्या के बीच 58 गेंद में 97 रन की साझेदारी हुई। साथ ही हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा भी आज के मैच में फ्लॉप रहे। हार्दिक 13 और हुड्डा सिर्फ तीन रन ही बना पाए। पिछले मैच में खराब शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
Leave a Comment