Kangana Ranaut Tejas Film Shooting: Kangana Ranaut अपनी हर फिल्म में कुछ हटकर रोल निभाती हैं. आपको बता दे उनकी एक्टिंग और बेबाक अंदाज के फैन्स भी काफी लोग दीवाने हैं. Kangana Ranaut अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Tejas ’ में एक पायलट बनने जा रही हैं. और इसके लिए Kangana Ranaut ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. और हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है.उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं.
कंगना बनी पायलट
Kangana Ranaut Tejas फिल्म में अबतक का सबसे चुनौती भरा रोल निभाने जा रही हैं. ये फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 2016 में ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है जब भारतीय वायु सेना महिलोओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा बल बन गई थी
https://www.instagram.com/p/CS0iwXLChid/
तेजस’ फिल्म की अपडेट
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक अपडेट शेयर करते हुए यह खुलासा किया कि, Tejas Film शूटिंग शुरू कर दी है. और शेयर की फोटो में कंगना वायुसेना की ड्रेस में नजर आ रहा हैं. और साथ ही कैप्शन में कंगना ने लिखा कि, मेरे अगले मिशन पर #तेजस आज से शुरू हो रही है. जोश बहुत हाई है, मेरी शानदार टीम को बहुत धन्यवाद.