बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने PM Cares Fund में #Coronavirus से जंग के लिए अपनी ओर से 25 लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी है. बता दे की इस बात की जानकारी उनकी मैनेजर / बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है. और इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि Kangana Ranaut उन दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारों के लिए खाने का इंतज़ाम भी कर रही हैं, जो इस Kangana Ranaut महामारी से मुश्किल में पड़ गए हैं.
रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट किया, “कंगना ने भी PM Cares Fund में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है और दिहाड़ी मज़दूर के परिवारों के लिए राशन डोनेट किया है. पर हमें एक साथ आना चाहिए और हम जो भी कर सकते हैं करना चाहिए.” उन्होंने अपने परिवार की ओर से ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ का शुक्रिया भी अदा किया.
Kangana has also contributed to PM cares 25 lakhs and donated Ration to daily wage earners families, we need to stand united and do what best we can, many thanks from our family @narendramodi @PMOIndia #PMCARES #Istandwithhumanity pic.twitter.com/oNEif6I2Uj
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
और खास बात ये है कि Kangana Ranaut ही नहीं, बल्कि उनकी मां आशा रनौत ने भी अपनी एक महीने का पेंशन PM Cares Fund में दान दिया है. उनके अलावा रंगोली ने अपने पति अजय चंदेल और भाई अक्षत रनौत द्वारा किए गए योगदान का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
My mother gave her one month pension, we don’t know how long lock down will last we need to survive with what we have but we can make few adjustments for the nation,thanks @narendramodi Ji for giving us a chance to contribute #PMCARES @PMOIndia pic.twitter.com/jPvlXckClc
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
बता दे की रंगोली ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर Kangana Ranaut ने क्यों योगदान देने का एलान जल्दी नहीं किया. उन्होंने लिखा, “कई पूछ रहे थे कि Kangana Ranaut ने जल्दी एलान क्यों नहीं किया. और वो पहले रकम ट्रांसफर करना चाहती थीं और फिर एलान करना चाहती थीं. वो संकल्प लेने में विश्वास नहीं करतीं. खैर, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि 100 रुपये भी अहम हैं, कृपया दान करें.”
Many were asking why didn’t Kangana announce sooner, she wanted to transfer the amount first and then announce, she doesn’t believe in pledging and all, anyway all I want to say is that even 100 ruppes matter please donate 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020