श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने निकाली भगवान कृष्ण की शोभायात्रा | शोभायात्रा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी लिया हिस्सा
You are here
Home > जम्मू-कश्मीर > श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने निकाली भगवान कृष्ण की शोभायात्रा | शोभायात्रा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी लिया हिस्सा

श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने निकाली भगवान कृष्ण की शोभायात्रा | शोभायात्रा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी लिया हिस्सा

Jammu & Kashmir से केंद्र सरकार द्वारा हटाए गए Article 370 के बाद से घाटी में हालात काफी सुधरते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर Kashmir से कुछ ऐसी तस्वीरें नज़र आई हैं, जो की बदलाव का सबूत देती हैं। कईं सालों के बाद अब घाटी में अब देखने को मिला है कि वहां कश्मीरी पंडितों ने जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली और जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि श्रीनगर की सड़कों पर उस समय हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली जब कश्मीरी पंडित समुदाय में लोगों ने भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली। और इस शोभायात्रा में कश्मीरी पंडितों के साथ मुस्लिम समाज के भी लोगों ने बड़ी खुशी के साथ इसमें भाग लिया। और इस शोभायात्रा को शहर के बीचो-बीच लाल चौक में समापन हुआ। और इस दौरान लोग बेखौफ नजर आए और उनके चेहरे पर काफ़ी खुशी भी देखी गई। आपको बता दें कि इस यात्रा में भगवान कृष्ण की फूलों से सजी झांकी निकाली गई।

इस कृष्ण की शोभायात्रा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफ़ी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जन्माष्टमी के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में भगवन कृष्ण के भक्ति संगीत पर कश्मीरी रिवायती नृत भी किया. हाथों में ढोलक और घंटियां लिए भगवान कृष्ण के कईं सौ भक्तों ने भजन गाकर इस शोभा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!